तालाब पर बनवाया जा रहा मकान ढहाया

 रामपुर । तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे हटाने के आदेश के बाद प्रशासन की निगाह अवैध कब्जे को लेकर टेढ़ी हो गई है। राजस्व विभाग की टीम ने सदर क्षेत्र के खौदपुरा गांव में जेसीबी के जरिए तलाब की जमीन पर बनाए जा रहे मकान के निर्माण को ढहा दिया। इस कार्रवाई से खलबली मच गई। तालाब और पोखरों की जमीन अवैध कब्जेदारों के कब्जे में है। सदर क्षेत्र के दो सौ से ज्यादा गांव में तकरीबन चार सौ से ज्यादा तालाब हैं,जिसमें से करीब दो दर्जन तलाबों पर अवैध कब्जे की बात सामने आई है। अवैध कब्जेदारों पर अब शासन ने शिकंजा कस दिया है। शासन ने तालाब, नदियों और नहरों की के आदेशों को जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। शासन के आदेश पर एक्टिव हुए प्रशासन ने अब सभी तहसीलदारों से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा हटवाने के आदेश दिए हैं। साथ ही अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं,इसके बाद तहसील सदर की टीम ने सदर क्षेत्र के खौदपुरा गांव में अवैध निर्माण गिरा दिया। तहसीलदार सदर हामिद हुसैन के नेतृत्व में एक टीम ने पुलिस फोर्स के संग खौदपुरा गांव पहुंचकर यहां तालाब की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर जेसीबी चलवा दी। यहां पर मकान बनवाया जा रहा था। इस कार्रवाई का पहले विरोध किया गया,लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती के बाद जेसीबी ने निर्माणधीन मकान को ढहा दिया गया। तहसीलदार ने बताया कि तालाब पर अवैध कब्जे किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। कहीं से भी कोई शिकायत मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।