जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई

कानपुर-जिलाधिकारी बह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निवेश मित्र अन्तर्गत उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण विभाग एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेशन तथा श्रम विभाग के अधिक संख्या में लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित किये जाने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें दादानगर से विजय नगर को आने वाले पुल की सर्विस लेन के चौडीकरण तथा सर्विस लेन में मरम्मत कार्य को कराये जाने के संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सर्विस लेन की मरम्मत, पेंचवर्क का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि अतिक्रमण हटाने के कार्य की नियमित रिपोर्ट दी जायें,यदि कोई पुनः अतिक्रमण करता है तो संबंधित थानेदार कडी नजर रखते हुये प्रभावी कार्यवाही करें तथा संबंधित ए०सी०एम० एवं सी0ओ0 पुलिस इसका सर्वेक्षण क र । उन्होने कोआपरेटिव स्टेट औद्योगिक क्षेत्र में मुख्य मार्ग के इन्टरलाकिंग का कार्य अपूर्ण होने पर20 मार्च तक प्रत्येक दशा में कार्य को पूर्ण कराये जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खण्ड के अधिशासी अभियंता को दियें उन्होनें पनकी औद्योगिक क्षेत्र में के नहर पटरी के दोनों ओर के अतिक्रमण को हटवाये जाने के संबंध में नगर निगम,पुलिस विभाग सिंचाई विभाग से समन्वय कर टीम गठन कर नोटिस के बाद शीघ्र अतिक्रमण को हटाये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें दादा नगर से सी0टी0आई0 तक नहर कोठी की सिल्ट को सडक से एक सप्ताह के अन्दर हटाये जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग को दियें भीमसेन स्टेशन को जाने वाले मोड से सर्विस लाइन जो सकरी रोड कानपुर की ओर जाती है,उसको चौडा किये जाने के संबंध में प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये एनएचआई को एक सप्ताह में समस्या के निस्तारण के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्योग बन्धु की बैठक में नामित किये गये वरिष्ठ अधिकारी अवश्य ही बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, जिससे उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण किया जायें बैठक में जिलाधिकारी ने दादानगर एवं पनकी औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट को ठीक कराये जाने तथा स्विचिंग सिस्टम को ठीक कराये जाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दियें। उन्होनें औद्योगिक क्षेत्र पनकी में बेटरी के बेस्टेज को जलाये जाने के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कडी कार्यवाही किये जाने के निर्देश पुलिस एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी को दियें। उन्होनें नगर निगम के जोनल अधिकारी पनकी औद्योगिक क्षेत्र को कूडा एकत्र/निस्तारण करने हेतु स्थान को चिन्हित करने के निर्देश दियें। उन्होनें गंगागज औद्योगिक क्षेत्र में रोड की मरम्मत कराये जाने के कार्य का सर्वे करने हेतु नगर निगम एवं केडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया ।उन्होनें फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र के कबाडी बाजार में योजना तैयार कर रोड से अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु नगर निगम,पुलिस एवं यातायात विभाग के द्वारा हटाये जाने के निर्देश दियें ।उन्होंने निर्देशित किया कि उद्यमीगण कोई भी केमिकल डिस्चार्ज को भूमिगत जल में प्रवाहित करने का कार्य नहीं करें,यदि कोई ऐसा करते हुये पाया गया तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर विवेक कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला, उद्यमी संगठनों के मनोज बंका, ब्रजेश अवस्थी पीआईए, उमंग अग्रवाल, फीटा, लाडली प्रसाद गुप्ता, लद्यु उद्योग भारती, शिवकुमार गुप्ता सहित अन्य उद्यमी एवं यू०पी० सीडा,प्रदूषण नियंत्रण, लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें