नगर पालिका में दुकानों के आवंटन में घपला

रामपुर । प्रदेश सरकार ने पूर्व मंत्री आजम खां के साथ ही उनके करीबी रहे पूर्व नगर पालिका चेयरमैन पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नगर पालिका की दकानों के आवंटन में घपले की शिकायत पर जांच बैठा दी गई है।लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष आकाश सक्सेना हनी नुकसान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत भेजकर आरोप लगाए हैं कि नियमों को दरकिनार कर सपा पदाधिकारियों और वर्ग विशेष के लोगों को दुकानें आवंटित की गई हैं। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव नगर विकास को कमेटी बनाकर जांच के आदेश दे दिए हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार में मोहम्मद आजम खां नगर विकास मंत्री थे, और उनके करीबी अजहर खां चेयरमैन थे। उनके द्वारा शहर में बड़े पैमाने पर दुकानों का निर्माण कराया गया था। करीब तीन सौ दुकानों के गांधी मॉल से लेकर छोटे-छोटे कॉम्प्लेक्स बनाए गए। बी अम्मा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, टीपू सुल्तान मार्केट, पुरानी तहसील, पशु चिकित्सालय, हाथी खाना, पुराना गंज, अस्तबल, बिलासपुर गेट आदि स्थानों पर दुकानों का निर्माण कराया गया था। इनमें कुछ मार्केटों में दुकानों का आवंटन कर दिया है। लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष आकाश सक्सेना हनी ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में आरोप है कि जिन दुकानों का आवंटन किया गया है. उसमें नगर पालिका की ओर से नियमों की अनदेखी की गई है। सिर्फ एक ही वर्ग विशेष के उन लोगों को दुकानें दी गई हैं, जो समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं। दुकानें बेहद कम पैसे में दी गई हैं, जिससे नगर पालिका को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें आरक्षण का भी पालन नहीं किया गया है। इससे कमजोर और मध्यम वर्ग के लोगों को नुकसान हुआ है। दलितों, पिछड़ों, विकलांगों, महिलाओं का कोटा भी पूरा नहीं किया गया है। फाइलों पर हस्ताक्षर कराने में भी खेल किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कमेटी गठित कर जांच की मांग की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी अजय कुमार सिंह ने नगर विकास विभाग के प्रमख सचिव को टीम गठित कर जांच करने और शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है।