कानपुर- देश में पहली बार शुरू हो रही हैंडबॉल प्रीमियर लीग के लिए देर रात समाप्त हुई नीलामी में कुल 58 खिलागियों पर 6 फॅचाजियो ने बोली लगाई। जिसमें दिल्ली धाक? टीम ने सबसे महंगी बोली लगाते हुए 65000 रुपए में तीन खिलाटी अपनी टीम में शामिल किए। इन खिलारियों में भारतीय वायुसेना के गोलकीपर अतुल कुमार, अविन खटकर और पंजाब पुलिस के हरिंदर सिंह शामिल हैं। जयपुर में 5 से 23 मार्च तक यह लीग खेली जाएगी। कानपुर के पांच सितारा होटल लैंडमार्क में देर रात शुरू हुई इस नीलामी का शुभारंभ भारतीय हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष आर सुब्रमण्यम, यूपी हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष व मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोब?, सचिव आनंदेश्वर पांडेय, सांसद प्रदीप बाला मुच, लीग के चेयरमैन जगन मोहन रॉव ने किया। टीम मालिक जहाँ अपनी टेबल में कोच मैनेजर के साथ थे वहीं बोली प्रक्रिया के लिए दो बी साइड स्क्रीन लगाई गई थी। जिसमे बोली लगने वाले खिलारी का पूरा ब्यौरा दिखाया जाता था जिससे टीम मालिक उस खिला की काबलियत को परख सके।6 फ्रेंचाइजी होंगी शामिल देश की पहली हैंडबॉल लीग में 6 फॅचाजियो ने दिलचस्पी दिखाई है। इसमें यू पी आईकॉन को विनय कुमार सिंह और रजत आदित्य दीक्षित, बंगाल ब्लज को तन मजमदार, तमिल वीरन को सिद्धार्थन, दिल्ली धाक? को सहल सिहकी. राजस्थान रेडॉक्स को तेजराज. तेलंगाना टाइगर्स को सचिन ने रिप्रेजेंट किया। प्रत्येक फचाइजी को 5.50 लाख तकखर्च करने की छूटनीलामी में सभी टीम मालिको को 5.50 लाख रुपए तक खर्च करने की छूट दी गयी थी। नीलामी में शामिल खिलारियों को चार बेस प्राइज में रखा गया जिसमें 50, 40, 30, 20 हजार रुपए की कैटेगरी रखी गयी। कुल 143 खिलासी की बोली में 58 बीके लीग की नीलामी में कुल 143 खिलाटी नीलामी प्रक्रिया में शामिल किए गए। यह सभी भारतीय खिलारी थे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में देश का प्रतिनिधित्व किया था। इनमे 58 खिलाठी ही टीम मालिको द्वारा खरीदे जा सके। सबसे अधिक खिलाटी बंगाल ने खरीदे। बंगाल ने 11, राजस्थान और तमिल ने 10-10, यूपी, दिल्ली और तेलंगाना ने 9-9 खिलारी खरीदे। हर टीम में होंगे 14 खिलारी यूपी टीम के सहमालिक रजत दीक्षित ने बताया कि हर टीम में 14 खिलारी रखे जाने है। इनमें तीन विदेशी खिलारी होंगे और दो खिलासी उन राज्यों के होंगे जिनके नाम से टीम बानी है। शेष देश के अलग अलग जगही कहोगा बगाल आर दिल्ली ननालामा म अपने राज्याकखिलाको खराद लिया है। अभी अपने राज्यों के खिलाटी बेस प्राइज में रखेंगी। तीन विदेशी में एक खिलाटी यूरोप का तथा दो एशिया के होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अभी सब टीम को 5.50 लाख खर्च करने को छूट दी गयी थी लेकिन यह बराई जा सकती है। इसके बाने पर जो खिलाती बिक चुके है उनको उसी औसत में पैसे अधिक दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्हें हर मैच की फीस अलग से दी जाएगी। यूरोपियन खिलारियों में दिखा कोरोना का भय कानपुर। जयपुर में 5 मार्च से शुरू हो रही भारत की पहली हैंडबॉल प्रीमियर लीग में भी कोरोना वायरस का कहर दिखाई प?।। लीग में शामिल होने को लेकर यूरोपियन खिलागियों का पहले खेलना कैंसिल बताया गया जिसका कारण कोरोना वायरस को बताया गया लेकिन सोमवार को इन खिलारियों की स्वीकृति मिल गयी कि वह टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।
देश की पहली हैंडबॉल लीग के लिए कुल 58 खिलाड़ियों की हुई नीलामी