मुजफ्फरनगर। बवाल में रोडवेज डिपो की चार बसों में हुए 12 लाख रुपये के नुकसान की रिपोर्ट आरएम को भेजी गई हैआरएम के माध्यम से नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजी जानी है। एससीएसटी एक्ट में बदलाव को लेकर भारत बंद को लेकर दलितों ने जबदस्त विरोध प्रदर्शन किया था ।मुजफ्फरनगर में हिंसा भड़क उठी थी। मेरठ और हापुड़ में भी जमकर उपद्रवियों ने जमकर बवाल मचाया था। इसमें खतौली डिपो की एक रोडवेज बस को राजस्थान जाते समय फंक दिया गया था। इसके अलावा तीन बसों में उपदवियों ने मेरठ में जबरदस्त तोडतोड कर दी थी। बवाल में डिपो को करीब 12 लाख रुपये का नकसान हआ था। इस दिन डिपो को होने वाली चार हजार रुपये की आमदनी भी घाटे में चली गई थी ।एआरएम रणजीत सिंह ने बतायो दिन 10 बजे तक डिपो की 18 बसों को लेकर चालक रुट पर लेकर निकल चुके थे। उसके बाद बवाल हो गया। उपद्रवियों ने 4 बसों को नुकसान पहुंचा, जबकि 14 बसों को चालक व परिचालक अपनी सूझबूझ से उपद्रवियों से सुरक्षित बचाकर गंतव्य तक लेकर पहुंच गए थे। एआरएम ने बताया कि डिपो को हुए नुकसान की आंकलन रिपोर्ट तैयार कर आरएम को भेजी गई है। आरएम के माध्यम से ही शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।भारत बंद के दौरान दलित आरएम को समाज के प्रदर्शन हई अराजकता को लेकर व्यापारियों ने निष्पक्ष जांच के साथ ही दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। एलान किया कि अब वो भी अपनी आत्मरक्षा के लिए लट्ठ पूजन करेंगे। ___ व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की बैठक में भारत बंद के दौरान शहर में मची अराजकता की निंदा की गईआये दिन होने वाले ऐसे हिंसक प्रदर्शन और बलवे से व्यापारियों और उनके प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करने को लेकर चर्चा की गयी बैठक में तय किया गया कि व्यापारी अब एकजुट होकर ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर दंगाइयों और अराजक तत्वों से डटकर मुकाबला करेंगे। पुलिस प्रशासन के साथ रहेंगे। व्यापारियों का धर्म केवल व्यापार है, वो किसी जाति बंधन में नहीं बंधे हैं। कारोबार छोटा हो या बड़ा, व्यापारी एक समान है। शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह भी तय किया गया कि अपनी और अपने प्रतिष्ठान की रक्षा के लिए एक-एक लट्ठ अपनी दुकानों में रखेंगे ताकि ऐसी स्थिति में अराजक तत्वों का मुकाबला किया जा सके। जल्द ही तुलसी पार्क में लट्ठ पूजन कार्यक्रम किया जाएगा बैठक में विश्वदीप गोयल, राजकुमार रहेजा, मनोज गुप्ता, देवेंद्र चौहान, डॉ नितिन जैन, मुकेश गोयल, विजय कुमार, विवेक अग्रवाल, संजय मित्तल, अमित गोयल, ललित बंसल, आदित्य जैन, विजय कुमार, शशांक राणा, राजकुमार रहेजा, राजीव गर्ग, आशुतोष अरोरा, सन्मति जैन, वेदप्रकाश, शुभम शर्मा, मकेश गोयल, हर्षित गर्ग, अमित वर्मा, अखिल सिंघल, सचिन मित्तल आदि मौजूद रहे।